
मंत्री श्री पटेल करेली में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुँचे
नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 257 का विवाह और 9 का हुआ निकाह
प्रदेश के Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh व Department of Labour, Madhya Pradesh मंत्री श्री Prahlad Singh Patel के मुख्य आतिथ्य में उपज मंडी प्रांगण करेली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 257 जोड़ों का विवाह व 9 जोड़ों का निकाह किया गया।
मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने मंच से प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना के तहत हितलाभ वितरित किये। उन्होंने वर- वधु पर पुष्प वर्षा कर शुभाशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज इस आयोजन में शामिल होकर इन सभी वर- वधु को शुभकामनायें देने के लिए आया हूँ।वर- वधु एवं उनके परिजनों को इस पावन अवसर पर हार्दिक बधाई आनंद के इतने बड़े वातावरण में शायद हम घर पर शादी- विवाह करते तो 100 से 200 लोग ही शामिल होते हैं, लेकिन यहां तो हजारों लोग शामिल हुए हैं। ये आनंद भी हमें विशेष रूप से अपने मानस पटल पर रखना होगा। यह एक ऐसा अवसर है करेली की धरती पर आज पूरे विधानसभा क्षेत्र के 266 वर- वधु परिणय सूत्र में बंध रहे हैं।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भील समाज की बेटियों के विवाह का काम शुरू किया। इसके बाद श्री चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें और उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की। हमारी माता- बहनों में क्षमता की कमी नहीं है। गलतियां हमसे हुई हैं, हमने दहेज तक मांगना शुरू कर दिया, लेकिन भील समाज आदिवासी में लड़की की शादी होने पर दहेज नहीं देना पड़ता। आदिवासी समाज आज भी अपनी पुरानी परम्पराओं को साथ लेकर चल रहे हैं। आज सुधार की जरूरत है। यदि सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चालू नहीं की होती, तो शायद बहुत ऐसे गरीब लोग होते, जो अपनी बच्चियों की शादी के लिए सालों तक कर्जदार होते और कर्जदार बने रहते।
कार्यक्रम में विधायक श्री पटेल ने वर- वधु को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में कन्यादान का बहुत बड़ा महत्व है। बेटियां दो परिवारों को संभालती हैं, एक परिवार जहां जन्मी है और दूसरा परिवार जहां उसकी शादी हुई है। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार और श्री रामसनेही पाठक ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। राज्य सरकार ने नारी सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, अन्य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अधिकारी- कर्मचारी, नागरिक और बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।