A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार रोगियों को मिलें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश, नशामुक्ति और बच्चा वार्ड का किया निरीक्षण

श्रीगंगानगर(राकेश घिंटाला)राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक बुधवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला चिकित्सालय में व्यवस्था संचालन में सुधार हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी राशि से विभिन्न कार्य करवाये जाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाया जाये।
बैठक में जिला चिकित्सालय की आधारभूत संरचना का विकास एवं मरीजों के इलाज में सुगमता के लिए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। दवाइयों और उपकरणों सहित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। गंदे पानी की निकासी के लिये यूआईटी और नगरपरिषद को ज्वाइंट मीटिंग कर समस्या समाधान के लिये निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गंदे पानी के निस्तारण के लिये टैंकर से उठाव किया जाये।
नीकू-पीकू वार्ड, ओटी, आईसीयू, गायनी वार्ड में फायर इक्वेशन की व्यवस्था तथा फायर सेफ्टी प्रपोजल के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समय-समय पर मॉक ड्रिल भी करवाई जाए। पुलिस चौकी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए गए।
पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा ने बताया कि बैठक में पिछले वित्त वर्ष में किये गये कार्यों की समीक्षा कर इस वित्तीय वर्ष में होने वाले विभिन्न कार्यों के अनुमोदन के लिये विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान नेत्र विभाग हेतु ओटी टेबल, लेबर रूम के लिये उपकरण, डोपलर हैण्डलर मशीन, टीबी चेस्ट विभाग के लिये पीसी बेस्ड स्पायरोमीटर, ईएनटी ओपीडी हेतु एनडोस कॉपी मशीन, एनालाइजर मशीन, ओटी उपकरण, फिजियोथैरेपी उपकरण, रैक, बेडशीट, फर्नीचर, औषधि भण्डार हेतु कूलर, एक्सरे विभाग हेतु न्यू सीआर सिस्टम की खरीद सहित विभिन्न मुद्दों पर अनुमोदन के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा उपरोक्त कार्य नियमानुसार करने के निर्देश दिये गये।
इससे पूर्व सहायक लेखाधिकारी द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सिंगला, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. पी.के बेरवाल, नगर परिषद आयुक्त श्री दीपक चंदन, डॉ. कैलाश फलोर, चिकित्सक सहित अन्य मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय के नशा मुक्ति और बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया गया। नशा मुक्ति वार्ड में आने वाले रोगियों का फॉलोअप करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली दवा तथा काउंसलिंग का भी रिकॉर्ड संधारित किया जाये। जिला कलक्टर द्वारा श्री अनिल कुमार पुत्र लूना राम निवासी श्रीविजयनगर से बातचीत कर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इसके पश्चात कुपोषण उपचार केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!