
श्रीगंगानगर(राकेश घिंटाला) जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा बुधवार को निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आरएसआरडीसी अधिकारियों से अब तक हुए निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मिनी सचिवालय के आसपास कचरा निस्तारण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यहां नियमित रूप से साफ-सफाई करवाई जाए। इसके बाद जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय के नक्शे को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, यूआईटी एक्सईएन श्री सुरेन्द्र पूनिया, श्री गोविंद बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।