A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोनमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष सहदेव पाटीदार सेवानिवृत्ति

डॉक्टर सहदेव पाटीदार का सेवाकाल रहा अनुकरणीय ओर प्रेरणास्रोत

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सहदेव पाटीदार सेवानिवृत्त

 

 शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार ने दी विदाई

 

डाॅ. सहदेव पाटीदार का सेवाकाल रहा अनुकरणीय और प्रेरणास्रोत

 

📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सहदेव पाटीदार के 29 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार ने भावविहिन विदाई दी गई। समारोह में क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुल सचिव डाॅक्टर जीएम चौहान, महाविद्यालय जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष दीपक कानूनगो सहित विभिन्न काॅलेजो से पहुंचे वरिष्ठ प्राध्यापक, महाविद्यालय परिवार, पूर्व शिष्य मौजूद थे। महाविद्यालय परिसर में भारत माता हाल में आयोजित विदाई समारोह के दौरान डॉक्टर पाटीदार द्वारा खरगोन शिक्षा जगत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की गई। वर्ष 1983 से निरंतर शासकीय सेवा में उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक पद पर रहते हुए डॉक्टर पाटीदार ने अपनी एक अलग छवि बनाई। हमेशा छात्रो के हित में रहने वाले सहदेव पाटीदार ने कई बच्चो के भविष्य बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

 

     विदाई समारोह में महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो ने डॉक्टर पाटीदार के सेवानिवृत्त पर अभिवादन और शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए उनके शिक्षा के सेवाकाल को अनुकरणीय और आने वाली नई पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत बताया। महाविद्यालय परिवार को डॉक्टर पाटीदार जैसे कुशल ज्ञानी एवं समर्पित शिक्षाविदों की आवश्यकता हैl कानूनगो का कहना था कि गुरू भगवान का रूप होता है। पाटीदार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी। कभी भी चेहरे पर गुस्सा नही देखा गया। हमेशा विद्यार्थियों को मार्गदर्शक के रूप में ही काम किया। सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है, महाविद्यालय में निश्चत ही पाटीदार की कमी रहेगी लेकिन विदाई की बेला में सर से आग्रह है कि सेवानिवृत्त के जीवन में भी वो दो घन्टे शिक्षा के क्षेत्र को देकर देश सेवा में योगदान दे।

 

 विदाई समारोह के दौरान क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर जीएस चौहान ने डॉक्टर पाटीदार के सेवानिवृत्त पर बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर से कामना है कि पाटीदार को स्वस्थ एवं दीर्घायु रहे। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षा को लेकर उनके समाजिक सरोकार को जारी रखे। महाविद्यालय परिवार सदैव उन्हें स्मरण करता रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में महाविद्यालय के प्रशासनिक दायित्वों का उत्तरदायित्व बड़े ही सुचारु ढंग निर्वहन किया। पाटीदार ऐसी व्यक्तित्व थे जिन्होने हमेशा छात्र छात्राओ के भविष्य बनाने में मार्गदर्शक रहे। ऐसे कई विधार्थी है जो आज उच्च पदो पर पहुंचे है। डाॅ पाटीदार के निर्देशन में 08 शोधार्थियों ने वाणिज्य विषय में शोध कर पीएचडी की उपाधि भी हासिल की। विद्यार्थियों में लोकप्रिय मिलनसार और मार्गदर्शक पाटीदार लंबे समय तक युवा उत्सव प्रभारी के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

 वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर मेहता, डॉक्टर राजेंद्र सिंह चौहान एवं अन्य सदस्यों ने डॉक्टर पाटीदार की सेवानिवृत्ति को वाणिज्य विभाग एवं महाविद्यालय के लिए एक बड़ी क्षति मानालिए समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर वंदना बर्वे डॉक्टर पाटीदार की पत्र लेखन कला एवं शासकीय भाषा की अच्छी समझ पर प्रकाश डालते हुए उनके विनोद प्रिय स्वभाव के विषय में चर्चा की। अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार बर्वे ने बताया कि डॉक्टर पाटीदार महाविद्यालय की शिक्षा एवं शोध के साथ साथ प्रशासनिक उत्तरदायित्व संभालने वाले एक मजबूत आधार स्तंभ है। इस अवसर पर डॉक्टर पाटीदार के सहकर्मी एवं वरिष्ठ सेवा निवृत पर अध्यापक डॉ एके वत्नानी, शासकीय महाविद्यालय बड़वाह की प्राचार्य डॉक्टर मंगला ठाकुर, शासकीय महाविद्यालय सनावद के प्राचार्य डॉक्टर को कुमेंकर, श्रीजी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संध्या आमगा, प्रोफेसर पाटीदार के शिष्य, मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन आशुतोष पुरोहित भी उपस्थित थे। विदाई समारोह में बडवानी से डॉक्टर पाटीदार के परिजनो ने भी पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉक्टर पाटीदार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इन्दौर से पहुंचे सेवानिवृत्त डॉ वत्नानी ने भी शॉल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान डॉक्टर पाटीदार ने महाविद्यालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को उपहार वितरित किए। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रंजीता पाटीदार द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!