
घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़
एक गांव निवासी पीड़िता का कहना है कि विगत सात अप्रैल को उसके घर पर मुर्गा का मीट बना था। इस दौरान गांव के ललित, महेश, उमेश रात्रि को 11 बजे शराब पीकर आ गए। आते ही बोले कि हम भी मुर्गा का मीट खाएंगे। पीड़िता के भाई ने कहा कि इतना नहीं है कि सभी लोग खा लें। इसके बाद भी मीट को लेकर खाने लगे, जब मीट खत्म हो गया तो बोले कि और मीट ला, यह कहने पर कि अब नहीं तो गाली देने लगे। पीड़िता की भाभी के साथ अश्लील हरकत करते हुए गाली-गलौज करके जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। शोर सुनकर महेश की पत्नी कविता भी आ गई उसने भी हमारे साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में जांच सीओ द्वारा की जाएगी।