A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

सिंगल क्लिक के एक माह बाद भी नहीं आई संबंल के हितग्राहियों कि राशि कुछ ने तो अब आंस भी छोड़ दी राशि कि

सारणी नगरपालिका में संबंल कि राशी सिंगल क्लिक के एक माह बाद भी नहीं आई सात हितग्राहियों कि राशि जिनमें से हमने सभी को फोन कर जानकारी ली तो सभी ने यही बताया राशि नहीं आई और कुछ ने तो अब आंसू भी छोड़ दी राशि ओर कहा पैसे क्यों देंगे बाबू को हमारे घर में इंसान मरा उसका पैसे बाबू को क्यों देंगे  इस तरह हितग्राहियों को परेसान किया जा रहा बार बार एक ही बात कही जा रही बैंक जाकर चैंक करो  आ जाएंगी राशि मगर राशि एक माह दो दिन बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों के खाते में नहीं आई जिसकी शिकायत विधायक क्लेकटर सी एम ओ नपाध्यक्ष सी एम हेल्पलाइन से लेकर नेता प्रतिपछ नगरपालिका सारणी ओर कांग्रेस जिलाध्यक्ष से भी कि गयी है  राशि भले ई-गवर्नेंस भोपाल से डलती हो मगर सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार सारणी नगर पालिका के बाबू  जब तक लिखकर नहीं देंगे वो भी आगे कार्रवाई कैसे करेंगे और नपा का बाबू बिना रिसबत लिए शायद ही लिखकर दे जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित नगरीय प्रशासन मंत्री जी से भोपाल में कि जाएगी  क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले

आज नगर पालिका कि छुट्टी है में कल इस विषय में नगरपालिका में बात करुंगा

हेमंत वागद्रे जी जिलाध्यक्ष कांग्रेस

आप मुझे कलेक्टर के पास शिकायत कि काफी दो में कलेक्टर से बात करूंगा ओर कार्रवाई कराऊंगा

श्रम अधिकारी बेतुल

सारणी ही एम ओ को  रिप्रसेसे करने को कहा है मगर वो नहीं कर रहे उनके हाथ में है सब मगर सारणी सी एम ओ मेश्राम को फ़ोन लगाया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया

योगेश जी विधायक आमला  हितग्राहियों कि लिस्ट मुझे दो में अभी दिखवाता हू

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!