
अलीगढ़ के टप्पल कस्बे में किसानों के बुर्जी-बिटोरों में लगी भीषण आग
अलीगढ़ के थाना टप्पल कस्बे के होली चौक में अज्ञात कारणों से किसानों के बुर्जी-बिटोरों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लगभग आधा दर्जन से अधिक बुर्जी-बिटोरे जलकर राख हो गए, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना थाना टप्पल इलाके के होली चौक में घटी।