
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है जागरुकता अभियान का आयोजन
प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त और हरियाली से युक्त धरा के निर्माण में अपना निस्वार्थ भाव से योगदान दें, पवन कुमार
पाली: जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के गजनगढ़ टोल पर इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है के अंतर्गत प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त कार्यक्रम का आयोजन टोल ऑपरेशन मैनेजर पवन कुमार की उपस्थित में टोल प्लाज़ा गजनगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा टोल एवं हाईवे से प्लास्टिक कचरा उठाया साथ ही उसको बोरियों में भरकर उसका निस्तारण किया, इस अवसर पर सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया प्लास्टिक नष्ट होने में बहुत लंबा समय लग जाता है जिससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा हानि होती है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट जाती है। वृक्षों वनस्पतियों का विकास बाधित हो जाता है।जानवरों द्वारा खा लिए जाने पर उनके पेट में चले जाने से बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न होती हैं। जिससे बेसहारा गौवंश मौत के शिकार हो जाते हैं पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। घर से सामान लेकर देने जाए तो कपड़े या कागज का थैला लेकर जाए। और दुकानदार से प्लास्टिक में सामान देने की बात ना करें । इस तरह की बातें जीवन में अपनाकर प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं, इस मौक़े पर मुख्तार सिंह, रवींद्र सिंह,अमित कुमार, गोपाल, आनंदराम, सूर्य प्रकाश सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनाँक/10/06/2025