A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजखगडियाझारखंडदरभंगानई दिल्लीपूर्णियाबिहारबेगुसरायबेतियाभाबुआमधुबनीमधेपुरासारनसीतामणिसीवान

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा आज निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री अमृत लाल मीणा भा०प्र०से० ,एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री विपिन कुमार

बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट को यथाशीघ्र शुरू करने हेतु इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे,एप्रोच पथ आदि की अद्मतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई। 

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा आज निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री अमृत लाल मीणा भा०प्र०से० ,एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री एस सिद्धार्थ भा०प्र०से०, निदेशक ,नगर एवं विमानन डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवड़े, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया श्री राजेश कुमार भा०प्र०से०, डीआईजी पूर्णिया श्री प्रमोद कुमार मंडल भा०पु०से०, श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया, सुश्री स्वीटी सहरावत , भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक पूर्णिया , विंग कमांडर, इंडियन एयर फोर्स के साथ किया गया।

बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट को यथाशीघ्र शुरू करने हेतु इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे,एप्रोच पथ आदि की अद्मतन स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अभियंताओं एवं मौके पर उपस्थित संवेदक को त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा दिया गया। 

मुख्य सचिव बिहार के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट को जाने वाली सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!