
लालगंज -रायबरेली जिले का लालगंज तहसील क्षेत्र अब भी मानसून की बारिश की एक एक बूंद के लिए तरस रहा है ।जहां आषाढ़ बीतने की कगार पर है और सावन लगने वाला है किन्तु अभी भी मानसून व बारिश की एक एक बूंद के लिए लालगंज क्षेत्रवासी, किसान आसमान की ओर लगातार उम्मीद भरी निगाहों से देखता चला आ रहा है ,जहां भारत के कोने-कोने में भारी बारिश व बाढ़ लगातार अपना प्रकोप बनाए हुए है। बारिश न होने से किसान काफी परेशान व आगामी धान की फसल के लिए ऊहापोह की स्थिति में है। बारिश के मौसम में जेठ मास जैसी उमस व गर्मी लोगों को बेचैन व परेशान तथा गंभीर संक्रामक बिमारियों को आमंत्रित कर रही है। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।