
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरों की मदद से थाना रूदौली जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी करने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 25 अदद मोबाइल, चोरी की गैस सिलेण्डर, तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद। अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध नियंत्रण व महिलाओं एंव बालकों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 गजेन्द्र कुमार मय हमराही पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला जलालपुर में मोबाइल चोरी की सूचना/तहरीर मिलने पर मु0अ0सं0 0254/2025 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करते हुए। सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से विभिन्न स्थानों पर की गई चोरी का 25 अदद मोबाइल (टचस्क्रीन व की पैड) की कीमत लगभग 02 लाख रुपये, गैस सिलेण्डर जो थाना पटरंगा जनपद अयोध्या तथा एक मोटर साइकिल पल्सर (बजाज) बिना नम्बर प्लेट को थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर चोरी किया था के साथ आज दिनांक 14.07.2025 को समय करीब 08.25 बजे करीमपुर नहर पुलिया के पास से चोरी का सामान बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।