A2Z सभी खबर सभी जिले की

यूपीएससी की तैयारी करने वाला युवक फर्जी एसडीएम बनकर दे रहा था लूट की घटना को अंजाम

  • यूपीएससी की तैयारी करने वाला युवक फर्जी एसडीएम बनकर दे रहा था लूट की घटना को अंजाम

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस ने फर्जी एसडीएम को दबोचा अभियुक्त अमर पाण्डेय ने बताया कि वह दिल्ली में रहरकर यूपीएससी की तैयारी की थी तथा वह यूपीएससी की परीक्षा में सफल नही हो सका और स्वयं को आईएएस प्रोबेशनरी बताने लगा जिसका फर्जी कूटरचित लेटर (यूपीएससी आयोग) भी तैयार कर लिया था अभियुक्त अमर पाण्डेय स्वयं को एसडीएम ऊन जनपद शामली बताता था तथा स्कार्पियों कार पर मजिस्ट्रेट भी लिखवा रखा था इस फर्जी पद का दुरूपयोग वह टोल टैक्स बचाने, लोंगो में अपनी धाक जमाने तथा अपराध करने एवं आपराधिक कृत्य से बचने के लिये करता थासराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15,000/- की धनराशि से पुरस्कृत किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!