
इटावा:- भाजपा नेता पंकज दीक्षित संक्रमण के चलते हुए बीमार
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती
डॉक्टरों के अनुसार खतरे की कोई बात नहीं
संक्रमण के चलते हीमोग्लोबिन हुआ कम सभी सम्मानित साथियों से निवेदन है कि जो लोग गुरुग्राम में उपस्थित हो वही लोग रक्त दान के लिए आए इटावा से कोई साथी परेशान ना हो, स्वास्थ्य की जानकारी के बार बार फोन भी ना करे पंकज दीक्षित के स्वास्थ के लिय आप सभी लोग इटावा में ही रहकर ईश्वर से कामना करें।