A2Z सभी खबर सभी जिले की

भूजल जागरूकता हेतु विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

पपत्रकार ब्यूरो चीफ प्रेस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा (यू.पी.आर.)

भूजल सप्ताह के पांचवे दिन, पुलिस आधुनिक स्कूल, पुलिस लाइन में छात्रों के विवेकपूर्ण उपयोग और समूह के लिए जागरूकता अभियान के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठा-पत्र और पदक प्रदान किया गया।

आगरा-21.07.2025/जनपद में आजजाल वीक के पांचवे दौरे पर पुलिस आधुनिक स्कूल, पुलिस लाइन, आगरा के छात्र-छात्राओं के लिए छात्र-छात्राओं की जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें छात्रों को स्नातक-पत्र और मेडल प्रदान किया गया। श्री अज़ाब कुमार भास्कर, वैज्ञानिक विज्ञानविज्ञानी द्वारा उपस्थित छात्र समूह शिक्षक एवं गणितज्ञ को अपने दैनिक जीवन प्रचारक के रूप में पेश करते हुए जल शपथ का संकल्प दिलाया गया। मित्र रचना वैज्ञानिक, प्रधानाचार्य सर्रा, द्वारा “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” विचार बिंदु पर लाइट लगाए गए छात्रों को जल संरक्षण की सुविधा प्रदान की गई।

उक्त से अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, उची माध्यमिक विद्यालय, तहसील रोड पंचकुइयां आगरा में इस वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य विचार बिंदु “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” के दृष्टिगत उपस्थित छात्र-समूह से जल संरक्षण के छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर जल संरक्षण/संबर्धन के प्रति श्री अध्यवसायी कुमार भास्कर, हाइड्रोलिकोलॉजिस्ट द्वारा प्रस्तावित। छात्र समूह के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विवेक अग्रवाल, कक्षा-9 को प्रथम स्थान, कु0 डिपेंसी कक्षा-9, को द्वितीय स्थान, प्रिंस कुमार कक्षा-9 को तृतीय स्थान प्रदान किया गया, छात्रों का विवरण सूची प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में अहमदिया हनीफिया इंट्रेक्टर कॉलेज, ढोली खार, सदर भट्टी, आगरा में छात्रों का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अज़ाब कुमार भास्कर, सिलिकॉनोलॉजिस्ट छात्र/छात्रों को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में कृषकों का संरक्षण व संरक्षण महती अवकाश आवश्यक नहीं है, छात्रों के आवेदन के संबंध में वर्तमान पीढी की आवश्यकताओं के साथ-साथ कृषि भविष्य की पीढी उद्योग कान संरक्षण महत्वपूर्ण है, दैनिक जीवन में सरल मो.

अंबरी नीलोफ़र गर्ल्स इंट्रेक्टर कॉलेज, ढोली खार, सदर भट्टी, आगरा में एक शिक्षक का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज की छात्रा और अध्यापिका की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया, इस वर्ष के बिचार बिंदु जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित को केंद्र में धार, धार, धार, जल संरक्षण के संबंध में वाद-प्रतिवाद छात्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्री अविष्कार कुमार भास्कर, सिलिकॉनोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, आगरा ने बताया कि दैनिक जीवन में पशु संरक्षण एवं संरक्षण के लिए छोटे-छोटे बच्चों को भी जल संरक्षित किया जा सकता है।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!