
कुशीनगर। जनपद के थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक स्वर्ण व्यापारी से “AK-47 गैंग” के नाम पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी देने वाले ने स्पष्ट कहा “पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे”।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई
थाना कोतवाली पडरौना में मुकदमा दर्ज कर, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वाट, साइबर सेल, सर्विलांस, नेबुआ नौरंगिया और पडरौना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।
घटनास्थल से चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
टीम ने आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नारायण उपाध्याय निवासी सरपतही बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद, जिससे धमकी दी गई थी।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
आरोपी ने स्वीकार किया कि “AK-47 गैंग” असली नहीं है, ये सिर्फ डराने की चाल थी।
उसने बताया कि गुस्से में आकर व्यापारी को धमकी दी।
यही नहीं, कुछ दिन पहले एक पत्रकार को भी धमकी देने की बात स्वीकार की।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई, मोबाइल की फॉरेंसिक जांच होगी।
रिपोर्टर…मान्धाता कुशवाहा, वंदे भारत न्यूज