
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०),गया
प्रेस विज्ञप्ति
मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटा हम पार्टी
22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत होगा
जागरण संवाददाता, गयाजी:
22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय परिसर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर हिंदुस्तानी अब हम मोर्चा सेकुलर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार को जिला कार्यालय, सुरारी मोड़ भूसंडा में जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रकोष्ठ प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में मोदी की सभा को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा— “गया की धरती पर प्रधानमंत्री का आगमन गौरव की बात है। यह सभा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि मगध के विकास का नया अध्याय साबित होगी। हम हर हाल में इस आयोजन को सफल बनाएंगे।”
बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। तय हुआ कि गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को सभा में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। प्रखंड स्तर पर टोली बनाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। मांझी ने कहा— “हमारी ताकत जनता है, और जनता के समर्थन से ही मोदी के संदेश को हर दिल तक पहुंचाएंगे।”
जिला अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ दीना मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा मगध अंचल के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभा में मोदी मगध की सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण व विकास की योजनाओं पर बात करेंगे। उन्होंने कहा— “मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं। अब बारी है गया और पूरे मगध की तरक्की की।”
बैठक में तय किया गया कि सभा स्थल तक आम जनता की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सोशल मीडिया, बैनर, पोस्टर और प्रचार सामग्री के जरिए कार्यक्रम का माहौल पूरे जिले में बनाया जाएगा।
अंत में मांझी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया— “22 अगस्त को हम सब मिलकर प्रधानमंत्री का स्वागत इस तरह करेंगे कि यह आयोजन गया के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो।”
बैठक में प्रोफेसर राधेश्याम प्रसाद ,रमेश सिंह, गोपाल सिंह,असद परवेज, टुटु खान ,नंदलाल मांझी ,शंकर मांझी ,बुलबुल सिंह, पंकज सिंह, दिवाकर सिंह, सुधीर यादव , आनंद यादव ,विजय कुमार ,छोटू कुशवाहा ,राजेश मांझी, राजीव शर्मा ,रूबी देवी ,रामसनेही मांझी ,मंजू देवी, राकेश कुमार, सिंटू मांझी ,चंदन कुमार ,संतोष सागर, अरुण कुमार, मोहम्मद आसिफ अहमद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
नारायण प्रसाद मांझी
जिला अध्यक्ष गया
8084142325
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़