A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने चलाया टोटी अभियान।

नीमच – पानी की किल्लत व जाजू सागर डेम के घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा नलों का पानी व्यर्थ न बहे जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 08 भगवानपुरा में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) के नेतृत्व में टोटी अभियान चलाया जाकर नल के खुले पाइपों में नल की टोटियां लगाकर वार्ड वासियों को पानी के महत्व की जानकारी व व्यर्थ बहने वाले पानी से होने वाली जल समस्या से अवगत करा पानी बचाने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने लोगो को समझाया कि नहाने के लिए जरुरत से ज्यादा पानी व्यर्थ ना करें कपड़े धोने मैं हो सके तो जरुरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करें जिससे पानी का ज्यादा दूरुपयोग ना हो व खाध सामग्री एवं कपड़े को धोते समय नलो को खुला ना छोड़े पानी को कभी नालियों में ना बहने दे इसका उपयोग पौधे तथा बाग बगीचे को सींचने और साफ सफाई के काम में ले क्योंकि पानी नहीं रहेगा तो पियेगें कैसे और बिना पानी जियेगें कैसे इसलिए जल ही जीवन है के महत्व को हम खुद भी समझें और औरो को भी समझाते हुए पानी बचाने के लिए प्रेरित करे।

इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, महामंत्री समरथ राठौर, सह-सचिव शफीक कुरैशी, प्रचारक दिलीप लालवानी, संगठन मंत्री रोहित माली, सह-सचिव मनोहर केथवास, करण नकवाल, रोहित नरवले,ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, सद्दाम हुसैन,पूनम चंद , अंबालाल अमन जायसवार एवं वार्ड की श्रीमती कमलाबाई, ममताबाई , शकीला खान, मुमताज बी,किरन देवी, प्रेम बाई, काली बाई,जया आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!