- कैमुर जिला के दुर्गावती पुलिस ने कुलल्हडीया मोड़ के समीप युपी से बिहार के तरफ़ आनेवाली हर गाड़ी की चेकिंग की जारही थी इसी दौरान युपी से बिहार के तरफ़ आरही एक डीसीएम ट्र्क को जब जांच कियागया तो उसमें लहसुन के बीच छुपाकर रखा गया कफ़ सिरप बरामद हुआ जब चालक को पकड़ कर पुछा गया तो उसने बताया कि ट्रक के अंदर 2000 लीटर कफ सिरप लदा है यह ट्र्क बनारस से कोलकाता जारहा था वही ट्र्क ड्राइवर ने अपना नाम तेज बहादुर शिव बताया ग्राम थाना कोरियापुर जिला वाराणसी का निवासी बताया पुरी जानकारी होने पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप लदा हुआ था ट्र्क को जप्त किया ट्रीपो लीडिंग कफ़ सिरप जिसमें लोड था और साथ में ड्राइवर को गिरफ़्तार किया इस संबंध में मोहनिया डिएसपी दिलिप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहडीया मोड पर एन एच 2 के समिप लगातार शराब की चेकिंग होती है तभी एक ट्र्क को प्रतिबंधित कफ़ सिरप लदे ट्रक को जप्त किया गया और ड्राइवर को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जारही है
2,533