
नगर पालिका परिषद कर्नलग्नज के तत्वाधान में रविवार की देर शाम श्री रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल ने व संचालन कन्हैया लाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह रहें। नगर वासियों ने अबीर गुलाल लगाते हुए फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उसके बाद किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी ने लोगों को हँसाने का प्रयास किया।
श्री मोदनवाल ने कहा की नगर आपका है यह सेवक भी आपका है, कहीं कोई भी भूल चूक हो तो फोन पर या मिलकर कर जरूर कहिये। अनजाने में यदि इस सेवक की वजह से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए क्षमा याचना करता हूं माफ कर दीजिएगा। अमित सिंहानिया ने कहा कि पहली बार अयोध्या में रामलला ने अपने राज महल में होली खेली है। यानी अब भगवान भी खुश हैं। तो अब सभी की कोशिश यही होनी चाहिए की सभी लोग खुश हों जिससे कर्नलगंज नगर का विकास मिसाल रामराज्य से हो। सबका साथ सबका विकास ही असली विकास है।
अरुण वैश्य ने सर्राफा लूटकांड के जल्द खुलासा कराए जाने का आग्रह किया। जिस पर विधायक ने जल्द खुलासा कराने का आश्वासन दिया। और कहा की पूरे क्षेत्र की जनता हमारी है, वह किसी भी धर्म या जाति के हों उनका दुख सुख भी हमारा अपना है। आप कभी भी अपना भाई, बेटा , या मित्र समझ कर याद करके देखिए हर जरूरत पर किसी भी समय खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा की होली का त्यौहार आपसी भाई चारा सिखाता है। किया। धर्मेंद्र तिवारी, सूरज सिंह, विश्वनाथ साह, शिवनंदन वैश्य, अनोखेलाल मोदनवाल, संजय यज्ञसैनी, मोहित पाण्डेय, सत्यप्रकाश तिवारी, आशीष सिंह, अवधेश गोस्वामी, रामसभा मिश्र, संजीव मोदनवाल, अतुल पटवा, मोनू मोदनवाल, अनुज जायसवाल, ऋषभ जायसवाल सहित समस्त सभासद व नगरवासी मौजूद रहे।