A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

फसल की आड़ में मादक पदार्थ की अवैध खेती करने वाले दो आरोपी को दतवास पुलिश ने किया गिरफ्तार

पुलिस थाना दत्तवास एवं डीएसटी टीम टोंक ने टोरडी में 52 लाख रुपये के 522 किलो ग्राम अवैध गांजे के पौधे जब्त किए

फसल की आड में मादक पदार्थ गा

निवाई । ( मानोज सोनी) दत्तवास थाना क्षेत्र स्थित टोरडी गाँव मे रविवार 7 अप्रेल को खेत मे फसल की आड में अवैध 522 किलो ग्राम गांजे के पौधे जब्त किये हैं एवं दो अभियुक्त को दत्तवास थाना पुलिस गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जप्त गांजे के पौधे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 52 लाख रुपये है । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक टोंक टाइगर संजीव नैन के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह के निर्देशन में वृत्ताधिकारी निवाई सीओ मृत्युन्जय मिश्रा के निकटतम सुपरविजन में दत्तवास थानाधिकारी हेमन्त जनागल एवं जिला विशेष टीम टोंक प्रभारी उपनिरीक्षक हरिमन द्वारा गठित विशेष टीम जिसमे दत्तवास पुलिस थाना से सउनि रूपसिंह , हैड कांस्टेबल रधुवीर सिंह , कॉस्टेबल सुखराम , कॉस्टेबल देवनारायण , कॉस्टेबल प्रवीण , कॉस्टेबल दयाराम , कॉस्टेबल विजय , कॉस्टेबल रामअवतार , महिला कॉस्टेबल हंसा एवं डीएसटी टीम टोंक से हैड कांस्टेबल ईकबाल , कॉस्टेबल मंजूर , कॉस्टेबल जीतराम , कॉस्टेबल राकेश , कॉस्टेबल सावरा , कॉस्टेबल गंगालाल , कॉस्टेबल शिवपाल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 7 अप्रेल रविवार को ग्राम टोरडी में खेत में फसल की आड में अवैध गांजा की खेती करने वाले पप्पू कीर पुत्र पोखर जाति कीर (50) निवासी टोरडी पुलिस थाना दत्तवास तहसील निवाई जिला टोंक एवं भैरूलाल कीर पुत्र पाचूलाल जाति कीर (60) निवासी टोरडी पुलिस थाना दत्तवास तह. निवाई जिला टोंक को गिरफतार किया है फसल चारे व सॉफ की खेती की आड में मादक पदार्थ गांजा की अवैध खेती करने वाले मुल्जिम पप्पु कीर के खेत से गांजा के पौधों को जप्त किया गया, जिनका वजन 429 किलोग्राम एवं मुल्जिम भैरूलाल कीर के खेत से गांजा के पौधो का वजन 93 किलोग्राम हुआ । कुल 522 किलो ग्राम गांजे के पौधे जप्त करने में दत्तवास थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम टोंक ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत करीब 52,00,000 रूपये है। मौके पर मादक पदार्थ गांजा की अवैध खेती करने वाले दो मुल्जिमगण पप्पु कीर तथा भैरूलाल कीर को गिरफतार करके । मुल्जिमगण के विरूद्ध प्रकरण सं 84/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी निवाई सदर सीआई जयमल सिंह द्वारा किया जा रहा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!