A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदौसा

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने टंकी पर चढकर किया विरोध प्रदर्शन

पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने टंकी पर चढकर किया विरोध प्रदर्शन

 

पुलिस विभाग तथा जलदाय विभाग के अधिकारियो के आश्वासन के बाद टंकी से उतरे ग्रामीण

 

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल

 

नगरपालिका क्षेत्र मंडावर के ही ग्राम पाखर-2 में पूर्व में कई वर्षो से जलदाय विभाग की करीबन तीन लाख लीटर पानी क्षमता वाली करीबन अस्सी फीट ऊँची टंकी बनी हुई है जहाँ शनिवार को ग्राम पाखर-2 के ग्रामीण महिला व पुरुष तथा बुजुर्ग ग्रामीणो नें पेयजल की समस्या को लेकर गहरा विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीण महिला व पुरुष एकजुट होकर यहाँ उक्त टंकी पर इकट्ठा हुये तथा फिर बहुत से महिला व पुरुष पेयजल समस्या को लेकर उक्त विशाल टंकी पर लगी सीढीयो के सहारे टंकी के अंतिम छोर तक ऊपर चढ गये तथा ऊपर चढे ग्रामीणो सहित नीचे टंकी के पास मौजूद सभी ग्रामीणो ने एकराय होकर जलदाय विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये तथा हमारी मांगे पूरी करो जैसे नारे लगाते हुये जमकर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान वहाँ मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में नगरपालिका मंडावर के गठन से पहले पाखर-2 एक स्वतत्रं ग्राम पंचायत थी तथा उक्त टंकी का निर्माण केवल ग्राम पंचायत पाखर-2 की सीमा में निर्मित होने के कारण ग्राम पाखर-2 के लिये ही कराया गया था और नियमानुसार पहला हक उक्त टंकी के पानी पर पाखर-2 के ग्रामीणो का ही बनता है लेकिन हम लोगो को गुमराह करते हुये इसका पानी मंडावर शहरी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है जबकि उक्त टंकी का पानी पाखर-2 में बिल्कुल भी सप्लाई नही किया जाता है अब जबकि हमारा ग्राम पाखर-2 भी नगरपालिका मंडावर में करीबन ढाई वर्ष पूर्व सम्मिलित हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी हमें उक्त टंकी का पेयजल सप्लाई नही किया जा रहा है इसी के चलते हुये ग्रामीणो ने बताया कि अगर इस टंकी का पानी ग्राम पाखर-2 के लिये सप्लाई नही किया गया तो हमारा यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आगे बडे उग्र आंदोलन का रूप भी ले सकता है इसी दौरान मौके पर पहुँची स्थानीय थाना पुलिस मंडावर ने वहाँ मौजूद समस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो से काफी देर समझाईश की तथा थाना मंडावर के हैड कांस्टेबल रामोतार चौधरी के द्वारा मौके से ही इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता की गई तब उनके द्वारा उक्त समस्या का शीघ्र निदान कराने का आश्वासन देने सहित उक्त ग्रामीणो में से पाँच सदस्यीय कमेटी बनाकर मिलने तथा इस संबंध में आवश्यक वार्ता कर शीघ्र समस्या से समाधान दिलाने का भरोसा दिलाया तब जाकर ग्रामीणो ने अपना धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन समाप्त करने की दिशा में उक्त टंकी पर चढे हुये सभी महिला व पुरुषो को नीचे उतारकर उक्त विरोध प्रदर्शन समाप्त किया फिर जलदाय विभाग द्वारा दिये गये आश्वासन अनुसार दोपहर में जलदाय विभाग मंडावर के सहायक अभियंता राधाकिशन मीना ग्रामीणो के बीच पहुंचे जहाँ उन्होंने वहाँ मौजूद ग्रामीणो को उक्त टंकी के संबंध में चल रहे कोर्ट केस का हवाला देते हुये फिलहाल पूर्व मे ही की गई पाखर-2 ग्राम के लिये वैकल्पिक व्यवस्था से ही पेयजल सप्लाई चालू रखने सहित शीघ्र ही उक्त समस्या का स्थायी समाधान कराने का भरोसा दिलाया लेकिन ग्रामीण उनके कथन से पूर्णतया आश्वस्त नही हुये तथा शीघ्र ही पाखर-2 के ग्रामीणो हेतु इस पेयजल समस्या का स्थायी समाधान नही किया गया तो आगे और अधिक उग्र तरीके से विरोध प्रदर्शन करने हेतु चेतावनी दी है इस दौरान ग्रामीण इन्द्राज मीना,योगेश शर्मा,बलराम पाखर,संतराम मीना,लालाराम सैन,कमल मीना,खिलारी मीना,रामकेश मीना,तुलसी मीना व ग्रामीण महिलायें गुलकंदी देवी,कमला देवी,मोहरबाई,गुड्डी देवी,सुमन देवी आदि ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद रहें ।

 

दूरभाष पर की गई वार्ता के दौरान अधिकारियो ने कहा

 

इस सम्बंध में अभी जानकारी प्राप्त हुई और पेयजल पर आमजन का सबसे पहला हक है इस हेतु मैनें जलदाय विभाग के अधिकारियो से वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये है

 

*एस.डी.एम. लाखनसिहँ गुर्जर* महवा-मंडावर

 

इस पेयजल योजना का निर्माण जल जीवन मिशन योजना के ही अन्तर्गत कराया गया था तथा क्षेत्र के आमजन को पानी हर हाल में उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है इसके लिये उच्चाधिकारियो को अवगत करातें हुयें आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था व स्थायी समाधान कराने की कोशिश रहेगी

 

*जे.ई.एन.मेघा सैनी*

*जलदाय विभाग मंडावर*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!