कलेक्टर श्री गुप्ता ने मतदान केन्द्रों में जाकर देखी व्यवस्थाएं, संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ,विधानसभा देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या और बागली में 13 मई को सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे तक होगा मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने हाटपीपल्या एवं बागली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों में जाकर व्यवस्थाएं देखी, मतदान दलों से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने हाटपीपल्या एवं बागली विधानसभा में बनाये गये आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों में जाकर मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं को देखा और बागली विधानसभा में बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम में चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या और खण्डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बागली विधानसभा में 13 मई को सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये है।मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। आदर्श और पिंक मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार व्यवस्थाए की गई है। आदर्श मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार बनाए गए। मतदान केंद्रों पर बैठक व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं भी की गई।
विधानसभा देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या और बागली में मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन में मतदान केन्द्रों पर नजर रखने, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित मतदान के लिए उड़नदस्ते, एसएसटी एवं पुलिस नाकों की व्यवस्था की गई हैं। आने-जाने वाले वाहनों की विशेष निगरानी रखी जा रही हैं।