
श्री टेकड़ी रोड हनुमान मंदिर समिति,सीताबर्डी टेकडी रोड द्वारा अमरनाथ यात्री के लिए लंगर सामग्री 10 जून को मंदिर से रवाना किया जावेगा। समिति की ओर से अमरनाथ के लिए आवश्यक लंगर सामाग्री आटा दाल चावल तेल दवाईयां कंबल आदि प्रतिवर्ष भेजा जाता रहा है। इस वर्ष भी सारी सामाग्री एकत्रित कर भेजा जा रहा है। समिति ने सहयोग करने के ईच्छुक दाताओ से मंदिर मे संपर्क करने की अपील की है।