राजेश वर्मा। पिहोवा,20 जून
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में पाई जा रही त्रुटियों को दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है। यह कार्य 22 जून तक चलेगा। इस कार्य में विभिन्न विभागों के अधिकारी गांव-गांव पंहुचकर शिविरों के माध्यम से पीपीपी अपडेशन का कार्य कर रहे हैं।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पीपीपी डाटा वैरीफाई करने तथा अपडेशन का कार्य लगातार प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। लोगों के नये पीपीपी कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा बने हुए पीपीपी कार्ड में यदि कोई त्रुटि है तो उसे भी मौके पर ही दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीरवार को आयोजित परिवार पहचान पत्र अपडेशन शिविर में उपमंडल पिहोवा के विभिन्न गांवों के लोगों के पीपीपी कार्ड अपडेट किए गए। क्रीड टीम व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा पिहोवा के गांव सारसा, गुमथला, दिवाना, बोधनी, मोरथली, भेरियां, ककराला, भौर सैदां, भोरख तथा रामगढ़ रोड में शिविर आयोजित किए गए। सभी विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निपटान कर रहे हैं।
2,509 Less than a minute