A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट होगी बॉलीवुड फिल्म स्टार “पूनम ढील्लन”*

*डॉ खालिद के मुख्य अतिथि मैं संपन्न होगा "फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी" दिल्ली*

*डॉ खालिद के मुख्य अतिथि मैं संपन्न होगा “फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी” दिल्ली*कार्यक्रम की मुख्य सेलिब्रिटी गेस्ट होगी बॉलीवुड फिल्म स्टार अभिनेत्री पूनम ढिल्लन

 

*नैशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी दिल्ली में पत्रकारों के पुरोधा, डॉ खालिद होंगे मुख्य अतिथि*

 

*कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट होगी बॉलीवुड फिल्म स्टार “पूनम ढील्लन”*

  • कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट होगी बॉलीवुड फिल्म स्टार “पूनम ढील्लन”*

 

*मुंबई।* दिनांक 23 जून रविवार को दिल्ली के एक चार सितारा होटल में भव्य नेशनल किड्स फैशन शो एवं अवार्ड सेरेमनी आयोजित कार्यक्रम किया जा रहा है… जिसकी सूत्रधार मिसेज वर्ल्ड से नवाजी जा चुकीं, अरुणाचल प्रदेश की सुन्दरी व मीडिया पर्सन मिनी बुई ग्याटी हैं…इस रंगारंग समारोह में जहां देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है, वहां खास आकर्षण सेलिब्रिटी अतिथि चर्चित अभिनेत्री पूनम ढील्लन की गरिमामय उपस्थिती होगी… ऐसे प्रतिष्ठित समारोह में पत्रकारों के रक्षक प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के फाउंडर चेयरमैन भोपाल निवासी डॉ सैयद खालिद कैस को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है… गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की दिल्ली इकाई हेड नीना गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि, और कर्मठ सदस्य सुरिंदर सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे…डॉ खालिद कैस और अन्य आमंत्रित अभ्यागतों ने मिनी बुई ग्याटी को कार्यक्रम की अपार सफ़लता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है…

Vande Bharat Live Tv News

DEVINATH Lokhande BETUL MP

Vande bharat live tv news
Back to top button
error: Content is protected !!