*नीट पेपर लीक मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के बैतूल से जहां नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसके अंतर्गत रैली की शक्ल में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियो ने जमकर नारेबाजी कर नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर विरोध जताया।
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराया।
वही कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने नीट परीक्षा को निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।
दरअसल जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ज्ञापन लेने नही आए तो विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपर कलेक्टर को ज्ञापन देने से साफ मना कर दिया वही कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जिसके बाद कांग्रेसियो द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजपा सरकार का पुतला दहन करने की कोशिश की गई,पुतला लेकर सड़क पर भाग रहे कांग्रेसी नेताओ और पुलिस के बीच नूरा कुश्ती भी देखने को मिली।
वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, इस मामले में जांच एजेंसी ने दोषियों को भी पकड़ा है जिससे साफ हो गया है कि नीट परीक्षा में बड़ा घोटाला कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।