A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

सावन माह के प्रथम सोमवार को शिवालय पहुंचे श्रद्धालु

सलेहा समीपस्थ ग्राम पंचायत नचने अन्तर्गत स्थित प्राचीन शिवालय चौमुख नाथ एवं कुलगवां मडैयन पंचायत अन्तर्गत रामपथ गमन तीर्थ स्थल अगस्त मुनि आश्रम सिद्ध नाथ शिवालय

(जावेद खान पन्ना /सलेहा):- मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है सावन सोमवार के प्रथम पवित्र दिन में पूरे बुंदेलखंड के श्रद्धालु यहां पहुंच कर पूजा अर्चना की इस अद्भुत मंदिर में हर मनोकामना पूर्ण होती है पन्ना के इन दिव्य मंदिरों मैं जहां जहां श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था का केंद्र है।
वहीं इसका धार्मिक ग्रंथों में रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्ध नाथ का उल्लेख किया गया है।मध्य भारत में जीवित पत्थर के मंदिरो मैं प्रमुख मंदिर है उसकी डेटिंग अनिश्चित है, लेकिन उनकी शैली की तुलना उन संरचनाओं से की जा सकती है जो जीवंत है गुप्त साम्राज्य के युग के हैं चतुर्मुख मंदिर 5वीं से 9वीं शताब्दी की मध्य का मंदिर हिंदू मंदिर वास्तुकला की उत्तर भारतीय शैली को प्रदर्शित करता है

 

पन्ना जिले के धार्मिक, ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्थलों की भरमार है जिसमें चौमुख नाथ मंदिर एवं सिद्ध नाथ मंदिर प्रमुख है जिनका महत्व खजुराहो के मंदिरों से कम नहीं है। बल्कि प्राचीनता की द्रष्टि से पन्ना जिले के ये मंदिर खजुराहो के मंदिरों से भी अधिक प्राचीन हैं।

सलेहा से 6 किलोमीटर दूर स्थित चौमुखनाथ मंदिर अति प्राचीन है इस अनूठे मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा रहस्यों से परिपूर्ण और विलक्षण है। एक ही पत्थर पर निर्मित इस अदभुत प्रतिमा के चार चेहरे हैं। बायां चेहरा विषग्रहण को चित्रित करता है जबकि दायां चेहरा शांत भाव को प्रदर्शित करता है। सामने वाले चेहरे पर दूल्हे की छवि दिखती है और चौथे चेहरे पर अर्धनारीश्वर की छवि प्रकट होती है। यह शिवलिंग आज से कोई 1500 वर्ष से ज़्यादा पुराना है। अद्भुत, अकल्पनीय वास्तुकला और संस्कृति का अप्रतिम उदाहरण है यह मंदिर तथा इसके गर्भगृह में प्रतिष्ठित शिव प्रतिमा। एक ही मूर्ति में दूल्हा, अर्धनारीश्वर और विष पान करते व समाधि में लीन शिव के दर्शन होते हैं।

इसी तरह
सिद्ध नाथ शिवालय यह प्राचीन शिवलिंग है यहां पर भगवान श्री राम आए हुए थे और महाऋषि अगस्त मुनि का आशीर्वाद प्रदान कर भगवान शिव की पूजा आराधना एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई थी , शिव मूर्ति के दर्शन कर एवं जलाभिषेक करने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है।

प्रथम सोमवार को गुनौर विधायक पहुंचे सिद्धनाथ——-सलेहा समीपस्थ ग्राम पंचायत कुलगवां मडैयन अन्तर्गत रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम में प्रथम सोमवार को गुनौर विधायक राजेश वर्मा पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक कर दर्शनार्थियों को खिड़की प्रसाद वितरण भी किया गया , और तीर्थ स्थल पर पौधारोपण किया।इस दौरान राजेश वर्मा द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा रामपथ गमन तीर्थ क्षेत्र से जुड़े हुए सभी स्थलों का समुचित विकास किया जा रहा है, इसी तरह गुनौर विधानसभा अंतर्गत जो भी स्थल चिन्हित किए गए हैं उनमें से यह अगस्त मुनि आश्रम भी है जहां पर भगवान राम आए हुए थे और यहां के समुचित विकास के लिए खजुराहो सांसद वी डी शर्मा के सहयोग से संस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग के साथ अन्य मदों से यहां पर लगभग 6 करोड़ रुपए से अधिक का कार्य किया जा रहा है जो यह तीर्थ विकसित होकर हजारों श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बनकर तैयार हो रहा है ।और यहां पर हजारों की तादाद में पर्यटक भगवान शिव एवं रामपथ गमन तीर्थ स्थल के लिए आएंगे और यह क्षेत्र आस्था का केंद्र बनकर तैयार हो रहा है। गुनौर विधायक के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया,मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंदन सपेरा गुन्नौर, कमलेश यादव सरपंच, माधवेन्द्र सिंह, अजय सिंह सचिव,पवन शर्मा, शिवनारायण मिश्रा, अशोक कुमार नामदेव, रामशिरोमणि पांडे, श्रीओम सोनी,गोविंद चौरसिया, बाल्मिकी राठौर, राकेश पांडेय, अर्जुन आदिवासी सहित अन्य गांवों के लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!