टिब्बी(विनोद खन्ना) 107 बार रक्तदान करने वाले 42000 किलोमीटर साइकिल यात्रा करने वाले 1000 से भी ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले गांव श्योदानपुरा तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह जी नायक अखंड भारत रक्तवीर सम्मान से सम्मानित
रक्तदान व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को अखंड भारत रक्तवीर सम्मान में सम्मानित किया गया ! यह कार्यक्रम ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट के पदाधिकारी कवि चौधरी ,निखिल पाल ,कुलदीप सैनी ,अभिषेक सोनी आदि द्वारा इरिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की, हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित किया गया ! इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 278 यूनिट रक्तदान हुआ! समारोह में मुख्य अतिथि संजीव गोयल कारगिल योद्धा, नेपाल से पुष्पकचंद, वायु सेवा से रिटायर्ड एसपी सैनी,गुजरात के शतकवीर महेंद्र क्रांति, सचिन गुप्ता, अहमदाबाद से रक्तदानी वैशाली पांड्या, जय भगवान सैनी ने भारत के अनेक रक्तवीरों को अखंड भारत रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया ! वर्तमान में ब्लड मेन ऑफ इंडिया श्रीमान अमरसिंह जी नायक मनरेगा में मजदूर है कवि चौधरी ने ब्लड मेन ऑफ इंडिया श्रीमान अमर सिंह जी नायक की इस कार्य की बहुत प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति से सभी को प्रेरणा लेनी और समय समय पर रक्तदान करना चाहिए संवाददाता विनोद खन्ना की खास रिपोर्ट
2,502