हनुमानगढ़ 28 अक्टूबर राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (मिड डे मील) में कुक कम हेल्पर के मानदेय का भुगतान समयबद्ध किया जा रहा है।प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला ने बताया कि जिले में योजना संचालित सभी विद्यालयों में कार्यरत समस्त कुक कम हेल्पर को मानदेय का भुगतान समय पर किया जा रहा है। सितंबर, 2024 तक के मानदेय भुगतान हेतु सीबीईओ से प्राप्त डिमांड राशि अनुसार सभी विद्यालयों को जून व जुलाई 2024 में ही बजट राशि हस्तांतरित कर दी गई थी। वर्तमान में कार्यरत प्रत्येक कुक कम हेल्पर को राज्य सरकार के आदेशानुसार 1 अप्रैल, 2024 से 2,143 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। सितम्बर, 2024 तक के लिए जिले के सभी एमडीएम योजना संचालित विद्यालयों को राशि अग्रिम दी जा चुकी है।
2,511