
*नियुक्ति हनुमानगढ़ जिला*
न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) द्वारा हनुमानगढ़ जिले की तहसील भादरा के यशस्वी पत्रकार *विनोद खन्ना जी * को *हनुमानगढ़ जिले का संगठन मंत्री* के पद पर मनोनीत किया गया है।
उनके इस मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जी थत्ते,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश कुमार जी आचार्य व धर्मेन्द्र जी बंसल,राष्ट्रीय सचिव शुभम् जी भार्गव,राष्ट्रीय सहसचिव आशीष जी तिवारी,राष्ट्रीय महासचिव हरि मोहन जी राठौर एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश जी कलाल जिला अध्यक्ष पवन खत्री एवं सभी न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है।
*पवन खत्री*
*जिला अध्यक्ष*
*न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय)*
[yop_poll id="10"]