नेशनल एज्युकेशन ब्रिलियंस अवॉर्ड प्राप्त अध्यापक का ग्राम पंचायत ने किया स्वागत सम्मान
विनोद खन्ना गोगामेडी पीलीबंगा ग्राम पंचायत खरलियाँ द्वारा नेशनल एजुकेशन ब्रिलियंस अवार्ड 2024 से सम्मानित पंजाबी अध्यापक अनोख सिंह को गांव पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।मौके पर ग्राम पंचायत खरलियां के सरपंच मलकीत सिंह सिद्धू ,पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान पति बलविंदर सिंह बरोड,प्रधानाचार्य हरपाल सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरलियां ,अध्यापक सुखविंदर सिंह,पंकज जी,दिनेश शर्मा,गुरसेवक सिंह अध्यापक,रिटायर अध्यापक मुख्तयार सिंह व ग्रामवासी तोता सिंह, मंदर सिंह,गुरमेल सिंह,वार्डपंच सुखविंदर सिंह, ए एन एम उजमा खातून ,जसविंदर सिंह,सुखपाल सिंह,कृषि पर्यवेक्षक पुष्पा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा रानी,बलजीत कौर,कर्मजीत कौर,ग्राम साथीन गुरप्रीत कौर,पूनम फाउंडेशन के संस्थापक रामकरण प्रजापत,प्रेम भादू व वार्ड पंच राकेश सिंवर एडवोकेट अशोक कुमारअन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।बता दें कि यह पुरस्कार सिंह को उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने सामाजिक कार्यकर्ता व पंजाबी भाषा को नवाचार से बच्चों को अंतराष्ट्रीय मुकाबले तक पहुंचाने, गरीब विद्यार्थियों की सहायता, ड्रॉप आउट बच्चो को शिक्षा से जोड़ने, वृक्षारोपन,विकलांगो की सहायता,लाचार वयक्तियों की सहायता, ईंट भट्टो पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना और पंजाबी लेखक के रूप में अपनी कविताओं को देश विदेश के अखवारों में छपना, व विद्यालय के बच्चों की भी कविताओं का बुक विमोचन व विद्यालय गतिविधियों व विद्यालय में रंग रोगन , प्लास्टर जैसे कार्य खुद के खर्च से करने व खुद ही उन कार्यों को करनेकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।