
एसएमसी में हादसा, जिंदा जला मजदूर
झारसुगुड़ा जिले के बडमांल थाना अंतर्गत एसएमसी प्लांट दो में शनिवार को फर्निश में गिरकर एक मजदूर जिंदा जल गया इस संबंध में बडमाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएमसी प्लांट 2 में फर्नेस में गिरकर मजदूर जिंदा जल गया।घटना की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री के अधिकारी उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए लेकिन वहां उनका पोस्टमार्टम कराने के बजाय फैक्ट्री के अधिकारी उसके शव को जांच के लिए बुरला ले गए। घटना के बाद फैक्ट्री में तनाव का माहौल हो गया। मृतक मजदूर बिहार निवासी देवनारायण मेहता था। फैक्ट्री के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। फैक्ट्री के कर्मचारियों के अनुसार फैक्ट्री में फर्निश में काम करने वाले मजदूरो को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती है। इसके कारण वह हादसा हुआ मालूम हो की सुरक्षा के अभाव मेंऐसा एसएमसी फैक्ट्री में पहले भी इस तरह के हादसे में कई मजदूर की मौत हो चुकी है उक्त दुर्घटना के बाद फैक्ट्री के कर्मचारी आक्रोशित होकर तथा मृतक के स्वजनों को उचित मुआवला देने की मांग करने लगे समाचार लिखे जाने तक मृतक के स्वजन झारसुगुड़ा नहीं पहुंचे थे उनके आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।