
रायबरेली -रायबरेली जिला सदर व नगर पंचायतों तथा गांव कस्बों में आपूर्ति विभाग द्वारा बनाए गए नियमों को धता बताते हुए घरेलू सिलेंडरो का विस्तृत रूप से व्यवसायिक प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रमुख चौराहों, मेन रोडो तथा सड़क किनारे लगे ठेलों व छोटी मोटी होटलों में घरेलू सिलेंडरो का प्रयोग व्यवसायिक रूप से होते देखा जा सकता है। आपूर्ति विभाग को भी इस संबंध में जानकारी होते हुए इस बात को नजरंदाज कर रहा है। विस्तृत जानकारी के निमित्त बताते चलें कि घरेलू सिलेंडरो का प्रयोग केवल घरेलू कामकाज के लिए ही निश्चित किया गया है न कि व्यवसायिक प्रयोग के लिए। जिला रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।