जयपुर@.पर्यावरण अमृत महोत्सव पर हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय लाल कोठी जयपुर के तत्वाधान मे हजारों पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया है । सहायक राज्य संगठन आयुक्त, जयपुर संभाग, मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पर्यावरण संरक्षण संकल्प के रूप में चलाए जा रहे एक पेड मां के नाम और एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत सात अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा। जिला संगठन आयुक्त रुपेश कुमार मीणा, व अजय कुमावत
ने बताया की वृक्षारोपण कार्यक्रम तहत हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय लाल कोठी जयपुर द्वारा विद्यालयों, मंदिरो, हॉस्पिटलॉ, पार्को, धर्मशालाओ, महाविद्यालयों राजमार्गो आदि सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड द्वारा हजारों पेड़ पौधे लगाए जाएंगे| | जिला संगठन आयुक्त राजेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया की अमृत महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम को
आयोजित करवाने के लिए जिला कार्यकारिणी सदस्यों जिला सचिव चौथमल कुमावत, जिला मुख्यालय आयुक्त सुमन शर्मा,व कन्हैयालाल गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष नानूराम नायक, ब्लॉक सचिव बाबूलाल सामोता, प्रभारी लोकेश शेरावत, कृष्ण मीणा, परमेश्वरी वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर हेमराज कुमावत, मुकेश बडोलिया, सोमेंद्र खोरवाल ने पेड़ पौधे लगाने की जिला मुख्यालय पर रूपरेखा व योजना बनाई।