
प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरक्षण करने पहुंचे एसडीओ।
संवाददाता रवि कुमार
प्रखंड सह अंचल कर्यालय का निरक्षण मंगलवार को एसडीओ इस्तियाक अली अंसारी ने किया। इस दौरान विडिओ अब्दुल क्यूम से प्रखंड क्षेत्र में बन रहे आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी लिया एवं कम से कम समय में लक्ष्य को पूरा करने की बात कही। वहीं उन्होंने सीओ वागिशा प्रियदर्शी से आय जाती प्रमाण पत्र वं अन्य कार्य की जानकारी ली एसडीओ के द्वारा खड़का दक्षिनी पंचायत के जन वितरण प्रणाली पूनम कुमारी एवं कमलेश झा के यहाँ पहुंचकर अनाज भंडारण की जांच करते हुए सेंटर पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का भी जायजा लिया। तथा गांव के वार्ड में जाकर सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया, वहीं कोताही बरतने वाले लोगों पर करि करवाई करने की बात कही।