
नगर परिषद शाहपुर में बारिश हो गयी के मोषम में मच्छर कि भरमार हो गयी हर घर में कोन ना कोई बिमार हे शाहपुर में नहीं हो रहा मच्छर मार दवा का छिड़काव ओर फांग मशीन से धुआं भी नहीं छोड़ा जा रहा जिस कारण मच्छर के काटने से मलेरिया डेंगू जैसी बिमारी फेलने कि संभावना बनी रहती हे नगर परिषद सी एम् ओ नहीं करवा रहे मच्छर मार दवा का छिड़काव इस विषय को लेकर शाहपुर नगर परिषद सी एम् ओ पंकज श्रीवास्तव को फोन किया तो उन्होंने फोन काट दिया डबल से लगाया तो रिसीव नहीं किया वहीं नपाध्यक्ष का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है