सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को आने वाले छात्रों को लेकर वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ एंटी रैगिंग पर बैठक की गई। बैठक में मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर मिश्रा ने एंटी रैगिंग से होने वाली समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि एंटी रैगिंग करने से छात्रों में आपसी मतभेद पैदा होता है, ऐसा करने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसमें स्लोगन और निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, डिबेट, एंटी रैगिंग वर्कशाप, सेमिनार, शाॅर्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री, मूवी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जल्द ही मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों का प्रवेश होना शुरू हो जाएगा। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। पिछले वर्ष नए छात्रों के साथ हुई रैगिंग के कारण इस वर्ष छात्रों को पहले ही ऐसा नहीं करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सभी को उसके बारे में जानकारी भी दी जाएगी। प्राचार्य प्रो. राजेश मोहन ने बताया कि एक सप्ताह तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसमें कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। एंटी रैगिंग को रोकने के लिए ये हैं टीम
मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है। जो किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छात्रों को ऐसा नहीं करने के लिए रोकेंगे। इसमें प्राचार्य प्रो. राजेश मोहन, वार्डन के रूप में डॉ. हस्मतुल्लाह, डॉ. शगुफता को शामिल किया गया है। जबकि अन्य टीम में प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. विष्णु कुमार, डॉ. नौशाद, डॉ. शिल्पी, डॉ. कनिका, डॉ. आरती चर्तुवेदी को नियुक्त किया गया है।
2,502 1 minute read