डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र रथेना (गोहानिया ताज) निरीक्षण किया और पाया प्राथमिक बाउंड्री नया बना है कि भुक्तान की में जरूरी हस्ताक्षर नहीं थे ।डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही बिना इंटरलॉकिंग के निर्माण के लिऐ 5.50 लाख रूपये का भुक्तान किए जाने पर ग्रामपंचायत सचिव को गम्भीर आदेश दिया।
2,508 Less than a minute