ताज़ा खबर

जनपदी कबड्डी प्रतियोगिता में बी इंटर कॉलेज में लहराया परचम

जनपद कबड्डी प्रतियोगिता में बी इंटर कॉलेज ने लगाया परचम

जनपदी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह के कर कमल के द्वारा संपन्न हुआ दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद की दो टीमों ने प्रतिभाग किया अंडर 14 फाइनल में बीएन इंटर कॉलेज टीम ने पीवीआर इंटर कॉलेज टीम को हराकर विजय प्राप्त की अंडर 17 के फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ जिसमें बी एन इंटर कॉलेज टीम ने विजय घोषित की अंडरटेकिंग 19 कॉलेज संडीला टीम को पराजित किया सभी विजय टीमों को विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर पी एन कटियार प्र बंधक श्री राजाराम कनौजिया व प्रधानाचार्य श्री अरुण बाजपेई ने शुभकामनाएं प्रधान के समापन समारोह में विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार ने कबड्डी का खेल को भारतीय खेल का मूल खेल बताते हुए इसको महाभारत में पुनर्जीवित होने की घटना से जोड़ा कबड्डी शारीरिक मानसिक विकास के रूप में आगे प्रत्येक क्षेत्र में विकास का महत्व है

Back to top button
error: Content is protected !!