ताज़ा खबर

डेढ़ माह के बच्चे का खतना कराया नाई की लापरवाही से चली गई जान

जिला बरेली तहसील फरीदपुर क़स्बा फतेहगंज पूर्वी। खतना के दौरान नाई की लापरवाही की वजह से डेढ़ माह के नवजात की जान चली गई। गांव शिवपुरी निवासी रफीक ने बताया कि डेढ़ माह के पौत्र का खतना करने के लिए रविवार शाम को टिसुआ निवासी नाई कबीर को बुलाया था। खतना करते समय गलत नस कटने की वजह से रक्तस्त्राव होने लगा। परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन रक्तस्राव नहीं रुका और रात दस बजे उसकी मौत हो गई परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए। थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है

Back to top button
error: Content is protected !!