चित्रकूट 14 अगस्त 2024
जनप्रतिनिधियों,डीएम,एसपी के नेतृत्व में कर्वी शहर में संभ्रांत व्यक्तियों एवं स्कूली छात्रों के साथ निकाली गयी तिरंगा यात्रा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बांदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद कर्वी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह तिरंगा यात्रा नगर पालिका कार्यालय से चलकर धनुष चौराहा होते हुए एलआईसी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल एवं जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सभी अधिकारियों ने किया। तत्पश्चात शहीद स्मारक पथ पर राष्ट्रगान भी गया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि 15 अगस्त के पूर्व आज 14 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज शहीद स्मारक पर जो यह विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी लगाई गई है उसमें वीर सपूतों की गाथा का वर्णन किया गया है जिसको आप सभी लोग देखें और समझे कि हमारा देश किस तरह से आजाद हुआ है।
तिरंगा यात्रा रैली में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं शिक्षक एवं अधिकारी/कर्मचारी एवं संभ्रात नागरिक शामिल रहे।