
तुलसियापुर। डीएम डाॅ. राजागणपति आर ने खैरी शीतल प्रसाद के बाढ़ से प्रभावित नकोलडीह व चिरगहना टोले का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान शिव कुमार साहनी से गांव के बाढ़ से प्रभावित लोगों के रहन-सहन, खाद्यान्न, चिकित्सा व आवागमन के बारे में पूछा। कहा कि एसडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम आ गयी है जो नगर पंचायत शोहरतगढ़ में रुकी है। इसके अलावा नाव की व्यवस्था हो गई है। उन्होंने तहसीलदार अजय कुमार व बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्र को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता करवाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक राहुल सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक गणेश दत्त त्रिपाठी, हल्का लेखपाल पंचमलाल पटेल, मोहित सिंह, दुर्गेश शर्मा,बीडीसी नीलेश साहनी, सेक्रेटरी उदय प्रताप गौतम मौजूद रहे।