
*हरदोई के जेलर सस्पेंड, अधीक्षक की जाँच के आदेश*
#लखनऊ: DG जेल पीवी रामाशास्त्री ने 2 मामलों में की कार्रवाई, हरदोई जेल से बंदी के भागने के मामले की हुई कार्रवाई। हरदोई के जेलर विजय कुमार राय को सस्पेंड किया गया, हरदोई जेल अधीक्षक की भूमिका की जांच DIG जेल को सौंपी, हमीरपुर के जेल अधीक्षक गोविंद लाल वर्मा को हटाया, बंदी के सुसाइड मामले में लापरवाही बरतने पर एक्शन, जेल अधीक्षक जीएल वर्मा को मुख्यालय से अटैच किया।