
आज दिनांक 04-05-2025 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर मेवदा के ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध मे प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति को दिया। जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि ग्राम मेवदा के ग्रामीण छोटूलाल गुर्जर रामा बावरी मांगीलाल बावरी राजूलाल अरवाल भेरूलाल भील लादू लाल मोहन बेरवा पन्नालाल बावरी मोनू यादव सहित कई ग्रामीण क्रमिक अनशन धरने पर बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। धरने को जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया ग्रामीण मांगीलाल बावरी संघर्ष समिति सदस्य अजय मेहता उदयलाल बेरवा धनराज जीनगर ने संबोधित करते हुए सरकार से शाहपुरा जिले की बहाली की मांग की तथा ग्रामीणों ने आगामी दिनों में तेज आंदोलन करने की चेतावनी दी । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदयलाल बेरवा शहाबुद्दीन पठान ,धनराज जीनगर दुर्गा लाल जोशी सुगन लाल बोहरा प्रवीण पारीक अजय मेहता आज उस्मान मोहम्मद छिपा मोनू यादव छोटू लाल गुर्जर आभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्रप्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ पीएलवी अभय गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।