
कस्बा बकेवर की औरैया रोड स्थित पराग डेयरी के समीप डग्गामार स्लीपर बस में एक साइकिल सवार 35 वर्षीय युवक के टक्कर मार दी
सूचना पर बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायल युवक को एंबुलेंस से बकेवर स्थित 50 शैया अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु इटावा भेजा
वही मृतक युवक की पहचान नसीरपुर बोझा निवासी संजू गुप्ता के रूप में हुई।