
1साल से नहीं मिला प्रियंका स्व सहायता समूह का वेतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी का है मामला…
सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में जननी शिशु सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं को भोजन नाश्ता प्रदान करने के लिए प्रियंका स्व सहायता समूह को कार्य करने को निर्देशित किया गया था।जो कि दिनांक 08/06//24 से निरन्तर 31/03/25 तक बराबर काम किया गया और 31/3/25 से समूह का अनुबंध भी खत्म हो गया है। इससे न तो मरीजों को भोजन चाय नाश्ता अब नहीं मिल रहा है इसके लिए जिम्मेदार न तो शासन की योजनाओं को पलीता लगते हुए बैठे हुए है।समूह का जून माह से लेकर एक माह का भी भुगतान नहीं किया गया है ।बाकी जगहों का भुगतान कर दिया गया है वहीं समूह संचालक कई बार जिम्मेदार अधिकारी से भुगतान करने को कहा तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी बजट नहीं है।जब राज्य स्तर से बजट आएगा तो भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। अस्पताल में सामग्री प्रदान करने व रसोइया में काम करने वाले कर्मचारियों का 12 माह से भुगतान न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अब देखना यह होगा कि बाकी जगह का समय से भुगतान कर दिया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में काम करने वाले कर्मचारियों का भुगतान नहीं हुआ।अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक में भुगतान की कार्यवाही करते है और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में प्रसव हेतु आने वाले महिलाओं को चाय नाश्ता प्रदान करने वाले सुविधा बंद है तो कब तक चालू होती है