
(SD) इटावा-
कक्षा 12वीं के छात्र का भारतीय स्केटिंग टीम में हुआ चयन
दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र गुलशन कुमार का भारतीय स्केटिंग टीम के लिए हुआ चयन।
अभी तक इटावा के खिलाड़ियों ने भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाई थी लेकिन अब पहली बार इटावा के खिलाड़ी ने भारतीय स्केटिंग टीम में अपनी जगह बनाई है।
आगामी जुलाई माह में गुलशन कुमार दक्षिण कोरिया जाकर करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व।
हाल ही में पंजाब के मोहाली में आयोजित हुए नेशनल रोलर डर्मी चैंपियनशिप में गुलशन बाबू द्वारा उप राजस्थान चंडीगढ़ केरल आदि टीमों को पास किया गया था जिस कारण बन पाई भारतीय स्केटिंग टीम में जगह।
जुलाई में साउथ कोरिया में होने वाले रोलर स्केटिंग एशिया कप के लिए गुलशन बाबू का भारतीय टीम में किया गया चयन।