
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड डीजीपी को पत्र लिखकर कहा कि तेतुलमारी क्षेत्र स्थित वेस्ट मोदीडीह परियोजना के इर्द गिर्द खास सीजूआ और 40 नं० बस्ती में खुलेआम हो रहा है अवैध कोयला खनन , और कोयला का अवैध खनन पाशी, सिंह,चौहान और यादव के घरों के अंदर वेस्ट मोदीडीह परियोजना क्षेत्र में भूमिगत सुरंग बनाकर कोयला निकाला जा रहा है , कि इस अवैध कारोबार में कई लोग संगठित रूप से शामिल हैं। की कोयला माफिया दिन के उजाले में ही अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है ओर यही नहीं तेतुलमारी कोढ़ीया हॉस्पिटल के रास्ते में संतोष कुमार महतो (पवन मुखिया) के घर के बगल (बाउंड्री वॉल) में दिन के उजले में बड़ी गाड़ियों से अवैध कोयला लोड कर रात के अंधेरे में भट्ठों और मंडियों में भेजा जाता है जो कि थाना प्रभारी को गुमराह करके अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है जिसमें प्रशासन की भी कहीं न कहीं संलिप्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता। कोयला तस्करों ने थाना प्रभारी की छवि को पूरी तरह से धूमिल कर दिया है इसलिए आप से सदर अनुरोध है कि आप अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।