A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुंबई से आए ठाणे जिले में कपल से वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 50 हजार की ली थी रिश्वत

राज्य महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई शहर से सटे ठाणे में एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और रिश्वत मांगी।

मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई
मुंबई से आए ठाणे जिले में कपल से वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 50 हजार की ली थी रिश्वत
मुंबई/महाराष्ट्र: राज्य महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई शहर से सटे ठाणे में एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और रिश्वत मांगी।दबाव और गिरफ्तारी के डर से कपल ने पहले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 40,500 ट्रांसफर किए, फिर एटीएम से 10,000 नकद भी निकालकर दिए। ऐसे बहुत से पुलिस मुंबई- ठाणे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में लिप्त है। जिससे अच्छे पुलिस कर्मचारियों की भी छवि धूमिल होती है। जनता बेचारी तो मूक दर्शक बनी रह जाती है। और भ्रष्ट, रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी अपनी जेब भरने के लिए झूठी केस, सरकारी काम में बाधा डालने, और नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर वर्दी का धौंस जमाते हुए मोटी रकम वसूल करने में मस्त रहते है। ऐसा पुलिस की हरकत,कारनामा देख कर रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारियों की वजह से जनता का विश्वास कम हो गया है। और पूरा पुलिस महकमा बदनाम होता है।अच्छे पुलिस अधिकारी जो ईमानदारी से काम काम करते है। उन्हें भी रिश्वतखोर एवं भ्रष्टाचार की श्रेणी से देखा जाता है। ऐसे में कोई ठोस कदम सरकार को उठाने की जरूरत है। जिससे भ्रष्ट अधिकारियों और रिश्वतखोर पुलिस पर कड़क कार्रवाही हो। और अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें। और एक सबक मिले। वैसे तो महाराष्ट्र के ठाणे में पद का दुरुपयोग कर एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।निलंबन आदेश शुक्रवार, 2 मई को जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों का आचरण पुलिस बल की मर्यादा के विपरीत था और इससे पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंची है।न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि उन्होंने 30 अप्रैल की रात पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी का गलत इस्तेमाल करते हुए ठाणे के तलावपाली क्षेत्र में एक कपल को रोककर अवैध रूप से जांच की थी।कपल मुंबई से डिनर के लिए ठाणे आया था।पुलिसकर्मियों ने उन्हें अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का झूठा आरोप लगाते हुए धमकाया और उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर मांगने लगे। इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कपल से बदसलूकी की,गाली-गलौज की और मारपीट तक की थी।

Back to top button
error: Content is protected !!