मुंबई से आए ठाणे जिले में कपल से वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 50 हजार की ली थी रिश्वत
राज्य महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई शहर से सटे ठाणे में एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और रिश्वत मांगी।
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई मुंबई से आए ठाणे जिले में कपल से वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, 50 हजार की ली थी रिश्वत
मुंबई/महाराष्ट्र: राज्य महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई शहर से सटे ठाणे में एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और रिश्वत मांगी।दबाव और गिरफ्तारी के डर से कपल ने पहले ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से 40,500 ट्रांसफर किए, फिर एटीएम से 10,000 नकद भी निकालकर दिए। ऐसे बहुत से पुलिस मुंबई- ठाणे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में लिप्त है। जिससे अच्छे पुलिस कर्मचारियों की भी छवि धूमिल होती है। जनता बेचारी तो मूक दर्शक बनी रह जाती है। और भ्रष्ट, रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी अपनी जेब भरने के लिए झूठी केस, सरकारी काम में बाधा डालने, और नियमों का उल्लंघन करने के नाम पर वर्दी का धौंस जमाते हुए मोटी रकम वसूल करने में मस्त रहते है। ऐसा पुलिस की हरकत,कारनामा देख कर रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारियों की वजह से जनता का विश्वास कम हो गया है। और पूरा पुलिस महकमा बदनाम होता है।अच्छे पुलिस अधिकारी जो ईमानदारी से काम काम करते है। उन्हें भी रिश्वतखोर एवं भ्रष्टाचार की श्रेणी से देखा जाता है। ऐसे में कोई ठोस कदम सरकार को उठाने की जरूरत है। जिससे भ्रष्ट अधिकारियों और रिश्वतखोर पुलिस पर कड़क कार्रवाही हो। और अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें। और एक सबक मिले। वैसे तो महाराष्ट्र के ठाणे में पद का दुरुपयोग कर एक कपल से जबरन वसूली करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।निलंबन आदेश शुक्रवार, 2 मई को जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि इन पुलिसकर्मियों का आचरण पुलिस बल की मर्यादा के विपरीत था और इससे पुलिस विभाग की साख को ठेस पहुंची है।न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल जयेश अंबिकर, राकेश कुंटे और सोनाली माराठे शामिल हैं।इन पर आरोप है कि उन्होंने 30 अप्रैल की रात पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी का गलत इस्तेमाल करते हुए ठाणे के तलावपाली क्षेत्र में एक कपल को रोककर अवैध रूप से जांच की थी।कपल मुंबई से डिनर के लिए ठाणे आया था।पुलिसकर्मियों ने उन्हें अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का झूठा आरोप लगाते हुए धमकाया और उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर मांगने लगे। इतना ही नहीं, आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कपल से बदसलूकी की,गाली-गलौज की और मारपीट तक की थी।
600 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हादसा..!*
04/05/2025
भाजपा नेत्री रीता देवी पर कोयला तस्करों ने किया हमला, बचाने आई मां को किया घायल
04/05/2025
*हिमाचल के चंबा में बादल फटने से तबाही, घरों में घुसा बारिश का पानी; एक की मौत*
04/05/2025
गोवा के श्रीगांव स्थित लइराई देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
04/05/2025
भारत निर्वाचन आयोग जल्द ही हितधारकों के लिए एक एकल-बिंदु ऐप लॉन्च करेगा, मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स को इस उन्नत यूआई यूएक्स वाले ऐप में शामिल किया जाएगा*
04/05/2025
आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर सह नगर पुलिस उपा धी छक -1के द्वारा विष्णुपद थाना मे lut/hatya/डकैती एवं अन्य गंभीर लंबित कांडो की समीक्षा की गईं l
04/05/2025
यूपी में चलेगा मृदा नमूना संकलन का बृहद अभियान
04/05/2025
आज के मुख्य समाचार
04/05/2025
*ई-मेल से मिली साईं बाबा मंदिर को उड़ाने की धमकी*
04/05/2025
सीएम योगी के निर्देश पर चल रहा व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्ती
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!