मथुरा।वृदांवन शनिवार को बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट वृन्दावन द्वारा माननीय श्याम सुंदर बेरीवाला के सानिध्य में राधा कृष्ण पाठक के वित्तिय सहयोग से 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष में जनमानस को जागरूक करने हेतु एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ.श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि मृत्यु उपरान्त हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी आंखें भी जल कर राख हो जाती हैं।यदि नेत्रदान मृत्यु के 6 घंटे के भीतर किया जाए (जिसमें पूरी आंख नहीं निकाली जाती केवल कॉर्निया निकाली जाती है ) जिसे 2 व्यक्तियों की आंखों में लगाया जा सकता है, जिससे दो नेत्रहीन रोगियां की आंखों की रोशनी वापस लायी जा सकती है। इससे बड़ा धर्म पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राधा कृष्ण पाठक (डिप्टी मेयर एवं बीएचआरसी संयुक्त सचिव) एवम विशिष्ट अतिथि प्रमोद त्रिपाठी (प्रदेश प्रमुख , उत्तर प्रदेश साइटसेवर्स) चिकित्सा अधीक्षक बीएचआरसी, प्रशाशनिक अधिकारी बीएचआरसी एवम श्री मुनीश शर्मा प्रबंधक श्री बांके बिहारी ट्रस्ट उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रशासक श्री चरण मैसी एवम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुफियान दानिश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री चरण मैसी जी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया एवं विशेष आभार राधा कृष्ण पाठक जी का उनके विशेष वित्त सहयोग के लिए जिनकी वजह से ये पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
राजकुमार गुप्ता मथुरा